नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत दौरे का आज दूसरा दिन है, जहां उन्हें कुवैत के बयान पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कुवैत के अमीर के साथ बैठक भी की, जिसमें दोनों देशों के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई. प्रधानमंत्री मोदी के कुवैत दौरे की अहमियत को रेखांकित करते हुए, विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत हो सकती है. कुवैत भारत के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों में से एक है, और 2023-24 में दोनों देशों के बीच 10.47 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है.
Arabian Gulf Cup bilateral talks diplomatic relations energy Guard of Honor Hala Modi India-Kuwait relations international stadium investment Jaber Al-Ahmad Stadium. Kuwait Visit Kuwait’s Indian community labor camp visit Mahabharat Nirmala Sitharaman PM modi Ramayan Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah special event trade