Joharlive Team
पटना| प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बिहार वर्चुअल रैली करके 541 करोड़ की योजनाओं की घोषणाएं की। बिहार में विधानसभा चुनाव करीब हैं और पिछले 15 दिनों में मोदी ने तीसरी बार वर्चुअल रैली करके विकास योजनाओं का तोहफा दिया। पीएम ने इस दौरान लालू-राबड़ी शासन के 15 सालों के भ्रष्टाचार की भी चर्चा की, वहीं यह भी कहा- छठी मैया की कृपा रही तो पूरे बिहार को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा।
पीएम ने कहा- आजादी के बाद के शुरुआत में बिहार को बड़े और विजनरी नेताओं का नेतृत्व मिला। लेकिन इसके बाद एक दौर ऐसा भी आया जब बिहार में मूलभूत सुविधाओं के निर्माण और लोगों को आधुनिक सुविधाएं देने के बजाए, प्राथमिकता बदल गई। नतीजा यह हुआ कि राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया। इसका नतीजा यह हुआ है कि बिहार के गांव और ज्यादा पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि के प्रतीक थे उनका इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ती आबादी और बदलते समय के हिसाब से अपग्रेड नहीं हो पाया। सड़कें, गलियां, पीने का पानी और सीवरेज जैसी मूल समस्याओं को टाल दिया गया। जब भी इनके काम हुए घोटालों की भेट चढ़ गए।
इन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
- पटना में 152 करोड़ से बनी पटना के बेउर और करमलीचक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
- 41 करोड़ की सीवान जलापूर्ति योजना का उद्घाटन
- 32 करोड़ की बक्सर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन
- 52 करोड़ की लागत से छपरा में जलापूर्ति योजना का शुभारंभ
- 198 करोड़ की मुंगेर जलापूर्ति और 59 करोड़ की जमालपुर जलापूर्ति योजना
- 11 करोड़ के व्यय से मुजफ्फरपुर में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कार्यक्रम के शिलान्यास किया