जयपुर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान  में करीब 17 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इन परियोजनाओं में रेलवे, सड़क, ऊर्जा, पेयजल, पेट्रोलियम और अन्य विभागों के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “केंद्र की बीजेपी सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है, जिसका नाम है पीएम सूर्य घर.

इसका मतलब है मुफ्त बिजली योजना.” बता दें कि इस योजना के तहत सरकार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का इंतजाम करने की तैयारी में है. तहत एक करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इसके लिए 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए, इच्छुक लोग https://www.pmsuryaghar.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

 

 

Share.
Exit mobile version