नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के निवासियों को उनके राज्य स्थापना दिवस पर बधाई दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर राज्यों की समृद्धि और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के स्थापना दिवस पर कहा, “हरियाणा, जो अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिए विख्यात है, ने देश के विकास में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं यहां के सभी भाई-बहनों को बधाई देता हूं और उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.” मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यह प्रदेश अपनी प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध है और हर क्षेत्र में विकास के नए मानदंड स्थापित करता रहे, यही मेरी कामना है.”
कर्नाटक के गठन दिवस पर मोदी ने कन्नड़ राज्योत्सव की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “यह अवसर कर्नाटक की अनुकरणीय संस्कृति और परंपराओं को पहचानने का है. इस राज्य को उत्कृष्ट लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, जो विकास और नवाचार को शक्ति प्रदान कर रहे हैं. मैं कर्नाटक के लोगों के लिए खुशियों और सफलताओं की कामना करता हूं.”