जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की. जिसका लाइव प्रसारण जमशेदपुर के सीतारामडेरा टाउन हॉल में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन मौजूद थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व सांसद विद्युत वरण महतो बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने वैसे कारीगरों को सौगात दिया है, जो अपनी मेहनत से रोजगार मे लगे हैं, वैसे लोगों को प्रशिक्षण से जोड़ा जायेगा. प्रशिक्षण के बाद एक लाख रूपये बगैर किसी ब्याज और गारंटी के दिये जायेंगे.
छोटे कारिगरों को मिलेगा लाभ
श्री मुरूगन ने कहा कि इस योजना के जरिये छोटे-छोटे कारिगर-मोची, लोहार, कुम्हार, कार्पेन्टर समेत सभी को इसका लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम में वैसे छोटे-छोटे कारीगर भी मौजूद थे जो अपनी हाथों से विभिन्न समान बनाकर रोजगार करते हैं. सारे लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी को सुनने पहुंचे थे. कार्यक्रम में लोगों को सांसद विद्युतवरण महतो , स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी संबोधित किया. इस मौके पर 18 कारिगरों को 15000 रुपए कीमत का टूल किट का वितरण भी किया गया.