नई दिल्ली : एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के आवास पर चाय पर चर्चा की. प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 100 दिन का एजेंडा तैयार है और अब इसे लागू करना है.

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, किरन रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की.

कई पुराने चेहरे वापस आ सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली सरकार में मंत्री रहे अमित शाह, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण, जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया और अश्विनी वैष्णव इस बार भी कैबिनेट में नजर आएंगे. साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है. ऐसे में उन्हें भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. इनके अलावा गठबंधन के तहत जीतन राम मांझी, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, अपना दल (सोनेलाल) नेता अनुप्रिया पटेल, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को भी मंत्री बनाया जा सकता है. एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

Share.
Exit mobile version