Joharlive Desk
बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बथरिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार की सुबह झाड़ी से पुजारी का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार की देर रात नौगांवा गांव में मुन्ना राव के घर से हल्दी मटकोर का पूजन कराने के बाद पुजारी अरुण पांडेय (45) साइकिल से अपने घर शेरा बाजार की ओर नौगांवा-चंद्राहा मुख्य मार्ग से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पकड़ी के पेड़ के समीप अपराधियों ने पुजारी की धारदार हथियार से हत्या कर शव को समीप के झाड़ी में फेंक दिया।
सूत्रों ने बताया कि झाड़ी में पड़े शव को आज सुबह देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना बथवरिया थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।