बोकारो : जिले की स्थानीय समस्याओं को लेकर सर्किट हाउस में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विधायक बिरंची नारायण, डीसी विजया जाधव समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में विस्थापन नीति से संबंधित बीएसएल व इलेक्ट्रो स्टील के प्रतिनिधियों से विशेष रूप से विस्थापन के मुद्दे पर चर्चा हुई। सांसद और विधायक ने कहा की जब राज्य सरकार राशि मुहैया कराती है तो अधिकारी सही समय पर योजनाओं का काम पूरा क्यों नहीं करते हैं. बिजली के मुद्दे पर चर्चा के दौरान अमर बाउरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विद्युत विभाग के पास इंसुलेटर तक नहीं है। प्रदेश में विद्युत विभाग विवश हैं, उन्होने बिजली की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. जिसपर बिजली विभाग की ओर से तीन दिन के बाद 22 घंटे बिजली देने का आश्वासन दिया गया.

15 दिन से बिजली-पानी की किल्लत झेल रहे लोग

गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े से चास में बिजली की लचर व्यवस्था से चास के लोग परेशान हैं. बिजली नहीं होने की वजह से लोगों को पानी की समस्या हो रही है. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि राज्य की सरकार विफल है, सरकार विभाग को संसाधन उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, चास एवं बेरमो तेनुघाट के एसडीओ सहित अन्य कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे.

Share.
Exit mobile version