JoharLive Team
रांची: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री सह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों से नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देने की अपील की। उन्होंने अपने भाषण में स्पष्ट रूप से कहा कि यदि आप कमल का बटन दबाते हैं, तो सत्येंद्र तिवारी को नहीं, नरेंद्र मोदी को वोट जाएगा। बता दें कि सत्येंद्र तिवारी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी हैं। अपने 32 मिनट के भाषण में अमित शाह ने राज्य के कई मुद्दों के साथ कश्मीर, राम मंदिर, पुलवामा, उरी जैसे मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने गढ़वा के लोगों से पूछा की उन्हें कश्मीर प्यारा है कि नहीं, कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाना चाहते हैं या नहीं, वह एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण चाहते हैं या नहीं। उन्होंने पूछा कि वे राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं या नहीं।
भाषण के अंत में अमित शाह ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि सिर्फ 25000 वोट से सत्येंद्र तिवारी नहीं जीत सकते। इसीलिए सभा में मौजूद सभी लोग 50-50 लोगों को फोन कर भाजपा को वोट देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि 5 साल की स्थिर सरकार ने झारखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। अस्थिर सरकार बनाने की गलती झारखंड के लोग दोबारा नहीं करेंगे।
कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा झारखंड के गठन में सबसे बड़ा रोड़ा थी कांग्रेस –
सभा में अमित शाह ने कांग्रेस को सीधे तौर पर निशाना बनाते हुए कहा कि झारखंड के गठन में सबसे बड़ा रोड़ा कांग्रेसी थी। जब अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में भाजपा की सरकार केंद्र में आई तब झारखंड राज्य का गठन हो सका। कांग्रेस ने झारखंड के युवाओं पर गोलियां चलाई और आज हेमंत सोरेन कुर्सी के लालच में कांग्रेस की गोदी में जाकर बैठे हैं। मौके पर उन्होंने शिबू सोरेन का भी नाम लिया और कहा कि गुरु जी आज बीमार हैं, इसका फायदा हेमंत उठा रहे हैं। जिन्होंने झारखंड के गठन का विरोध किया उन्हीं के साथ वे बैठे हुए हैं। कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाए जाने के पीछे भी उन्होंने कांग्रेस का ही हाथ बताया।
नक्सलवाद को 20 फुट जमीन के नीचे गाड़ दिया –
अमित शाह ने कहा कि झारखंड का विकास नक्सलवाद के कारण रुका था, जिसे रघुवर दास की सरकार ने 20 फुट जमीन के नीचे गाड़ दिया। यदि भाजपा की सरकार फिर से आई तो नक्सलवाद को मूल समेत उखाड़ फेंकने का काम करेगी शाह ने कहा कि विकास बुलेट से नहीं बैलेट से होता है और यह काम हेमंत सोरेन की सरकार या कांग्रेस की सरकार कभी नहीं कर सकती।
2024 तक राज्य के सभी घरों को पाइप से पीने का पानी –
चुनावी सभा के दौरान अमित शाह ने भाजपा के घोषणापत्र का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 3 जिलों में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण की बात लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि सिंचाई के साथ साथ पीने के पानी के लिए भी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। यदि झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आती है तो 2024 तक भाजपा की सरकार झारखंड के सभी घरों में पाइप लाइन द्वारा पीने का पानी उपलब्ध कराने का काम करेगी।
ये उपलब्धियां गिनाई –
- गढ़वा से भवनाथपुर सहित 3 शहरों के लिए सड़क
- बिजली के लिए 5 सबस्टेशन का निर्माण
- 10 हज़ार शौचालयों का निर्माण
- 13 आधुनिक एम्बुलेंस की सेवा
- 1272 करोड़ की लागत से सिंचाई के लिए पाइपलाइन
- 50 हज़ार लोगों को आयुष्मान कार्ड
- 1.55 लाख माताओं को उज्ज्वला योजना के तहत सिलिंडर और चूल्हा
- 48 हज़ार किसानों को फसल बीमा योजना
- 2160 सखी मंडलों के निर्माण से 25 हज़ार बहनों को रोजगार
- 2391 करोड़ की उत्तर कोयल परियोजना से 12 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई।
- महिलाओं के लिए 1 रुपये में जमीन की रजिस्ट्री।