Joharlive Team

रांची l रांची प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से कोरोना संक्रमण के बीच काम करने वाले पत्रकारों का बीमा कराने की मांग की हैl अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने यह मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है l मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना के खिलाफ जंग में पत्रकार भी एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम कर रहे हैं l समाचार संकलन के लिए पत्रकार हॉस्पिटल, प्रभावित क्षेत्र, सरकार और प्रशासनिक प्रेस कांफ्रेंस सहित सारा शहर में घूमते रहते हैं l इसलिए पत्रकारों को संक्रमण के चपेट में आने की संभावना ज्यादा है l डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस एवं प्रशासन के साथ-साथ पत्रकार भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं l लॉक डाउन के दौरान सरकार अथवा जिला प्रशासन का संदेश, संक्रमण से बचाव के उपाय, जमाखोरी, राशन वितरण में अनियमितताएं, लॉक डाउन का उल्लंघन तथा स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित समाचार से सभी पक्षों को अवगत करा रहे हैं l जिससे कि संकट की इस घड़ी में सब कुछ सुचारू रूप से चल सके l और कोरोना पर जल्द काबू पाया जा सके l

जैसा कि इस कार्य में लगे डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों का बीमा किया जा रहा है l रांची प्रेस क्लब भी मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि कोरोना संक्रमण के बीच कार्य करने वाले पत्रकारों का भी मानवीय आधार पर बीमा कराने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएंl ताकि कोरोना से प्रभावित या मौत होने की स्थिति में उनके आश्रितों को मुआवजा मिल सके l

Share.
Exit mobile version