Joharlive Team
रांची l कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में रांची प्रेस क्लब शामिल होकर सहयोग करेगा l इस संबंध में आज प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला l पत्रकारों ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम कोरोना के प्रसार और रोकथाम में कारगर साबित होंगे l प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्या ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि 1000 सदस्यों वाली प्रेस क्लब का एक बड़ा नेटवर्क है जो शहरों से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक फैला हुआ है l कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों में शामिल होकर प्रेस क्लब के सदस्य भी शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक एवं जनसंपर्क आदि के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे l पत्रकारों को मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जनहित के इस कार्य में सभी पत्रकारों का स्वागत है l हम लोग सब मिलकर लोगों के स्वास्थ्य पर काम करें इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है l मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस क्लब के सदस्यों का सहयोग लेने का भरोसा दिलाया l प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह संयुक्त सचिव जावेद अख्तर कार्यकारिणी के सदस्य सुनील कुमार सिंह के अलावे सतीश कुमार और राणा गौतम सहित अन्य पत्रकार शामिल थे l