रांची: मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद ईडी आज भी उनसे पूछताछ करेगी. बुधवार को करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद आज फिर उनसे कई सवाल किए जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित थी.
इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में हैं. ऐसे में ईडी की टीम ने इन कंपनियों और उनमें निवेश के पहलूओं पर पूछताछ की. ईडी ने पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार किया था.
पंकज मिश्रा ने भी अवैध खनन से जुड़े मामले में पिंटू का नाम लिया था. ऐसे में ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था.