रांची : गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 338 के पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद कुमार को हटा दिया गया है. इस फैसले के बाद उन्हें अन्य स्थान पर प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि यह कदम मतदान केंद्र पर हुई कथित अनियमितताओं को लेकर उठाया गया है.
सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया था
इस बूथ पर पोलिंग एजेंट द्वारा वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा था. भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने इस घटना के संदर्भ में चुनाव अधिकारियों से शिकायत की थी और साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया था, जिसमें कथित रूप से मतदान प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी दिखाई दे रही थी. चुनाव आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और पीठासीन पदाधिकारी को हटाकर एक नए अधिकारी को नियुक्त किया. इस कार्रवाई के बाद भाजपा ने निर्वाचन आयोग के निर्णय का स्वागत किया है.
Also Read: झामुमो ने बाबूलाल पर लगाए चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप, निर्वाचन आयोग को लिखा खत