Joharlive Desk
नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा पास किए गए बिलों पर मिलने से फिलहाल मना कर दिया है। राष्ट्रपति भवन से इस संबंधी सूचना भेज दी गई है।
जानकारी के अनुसार कृषि कानूनों के मामले में राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मिलने से इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपती भवन से पंजाब सरकार को कहा गया है कि कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब विधानसभा द्वारा पास किए गए बिल अभी राज्यपाल के पास पड़े हैं। अभी तक ये बिल राष्ट्रपती के पास नहीं पहुंचे हैं। इसीलिए राष्ट्रपती द्वारा सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिलने से इंकार कर दिया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय नेे इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति से कोई और समय देने की मांग कर दी है। उधर, पंजाब के कांग्रेस सांसद दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। वह इस कृषि कानूनों के मुद्दे पर पीएम से मिलने का समय मांग रहे हैं।
बता दें, मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक पार्टियों के विधायकों के साथ पंजाब सरकार द्वारा पारित किए गए खेती संशोधन बिलों को लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात करनी थी और उनसे आग्रह करना था कि इन संशोधनों को पारित किया जाए। चूंकि यह बिल अभी भी राज्यपाल बीपी सिंह बदनौर के पास लंबित हैं, इसलिए राष्ट्रपति भवन से कहा गया है कि ऐसे में मिलने की कोई औचित्य नहीं रह जाता।
वहीं दूसरी ओर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राष्ट्रपती द्वारा सीएम से मिलने से इंकार करने पर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के साथ अच्छा नहीं किया गया है। केंद्र का यह रवैया अच्छा नहीं है और यह केंद्र की छोटी सोच का प्रकटावा है।