जामताड़ा : पश्चिम बंगाल में जब से ममता बनर्जी की सरकार बनी है, वहां के हालात बद से बदतर होते जा रहा है। स्थिति यह है कि मुर्शिदाबाद जिले से हिंदू झारखंड की ओर पलायन कर रहे हैं। इस हालात को देखते हुए तत्काल पश्चिम बंगाल में सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की आवश्यकता है। उक्त बातें भाजपा नेता सह गोड्डा जिला प्रभारी हरिमोहन मिश्रा ने कही।
शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने इसकी मांग केंद्र सरकार से की है। मिश्रा ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व की सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को भी घेरने का काम किया है। हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि झारखंड के सीमावर्ती जिलों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। खासकर पाकुड़ जिला इससे पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है कि पाकुड़ जिला के हिंदू भी झारखंड के अन्य जिलों में अपनी सुरक्षा को लेकर पलायन करेंगे।
हरिमोहन मिश्रा ने राज्य सरकार पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सत्तासीन सरकार एवं उसके मंत्री जिस तरीके से असामाजिक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं उससे राज्य की हालत कभी भी बिगड़ सकती है। ऐसे में हिंदुओं को खुद जागरूक होना होगा तभी हमारी मां, बहने सुरक्षित रह पाएंगी अन्यथा बंगाल जैसे हालात यहां भी उत्पन्न हो सकते हैं।
Also read: विपक्ष के नाम पर भाजपा नकारात्मक और निराशाजनक समूह बनता जा रहा : विनोद पांडेय
Also read: पांच साल बाद तबरेज़ अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में दोषी को मिली जमानत…