Joharlive Desk
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) पद की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति कोविंद ने केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में यशवर्धन कुमार सिन्हा को पद की शपथ दिलाई। कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी मौजूद थे।
सिन्हा का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। 26 अगस्त को बिमल जुल्का की सेवानिवृति के बाद से यह पद खाली था।
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा ने 1 जनवरी, 2019 को आयोग में सूचना आयुक्त का पद संभाला था। वह ब्रिटेन और श्रीलंका में भारतीय उच्च आयोग में भी रह चुके हैं।