रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम रांची आ रही हैं. वह दो दिन रांची में रहेंगी. ऐसे में इस वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर रांची में एक ओर जहां सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर से निकलने से पहले नई यातायात व्यवस्था को चेक कर लें, ताकि आपको परेशानी ना हो. आइए जानते हैं क्या है शहर में नई यातायात व्यवस्था.
19 सितंबर को रांची में शाम 5:00 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक सभी बड़ी/छोटी मालवाहक वाहनों/बसों एल/सवारी वाहनों का प्रवेश/परिचालन वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर. ऐसे में एचईसी गेट से लेकर अरगोड़ा चौक, शहजानन्द चौक, किशोरगंज चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक तक के मार्ग उपयोग समय संध्या 05:00 बजे से 08:30 बजे तक कम से कम करें. वहीं, रातु/काठीटांड की ओर जाने वाली सभी वाहन शहर से कांके की ओर से रिंग रोड होते हुए गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आवश्यकतानुसार अन्य मार्गों को भी अल्प समय के लिए डायवर्ट और स्टॉप किया जा सकता है.
रांची शहर में 20 सितंबर की सुबह 08:00 बजे से 12:30 बजे तक सभी बड़ी/छोटी मालवाहक वाहनों/बसों/सवारी वाहनों का प्रवेश/परिचालन वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर. दिन में 09:00 बजे से 12:00 बजे तक अरगोड़ा चौक से कडरू पुल एवं कडरू पुल से मेकॉन चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर. वहीं, दुर्गा सोरेन चौक से लेकर रामपुर चौक रिंग रोड तक बड़ी वाहनों / बसों / सवारी वाहनों का प्रवेश/परिचालन वर्जित रहेगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों एवं आकस्मिक वाहनों को छोड़कर. इसके अलावा 10:00 बजे से 03:00 बजे तक नामकुम चौक, सदाबहार चौक, घाघरा रोड होते हुए जैप-01 कमाण्डेन्ट आवास चौक तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश/परिचालन वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर.
इस दौरान जमशेदपुर/ बुण्डू की ओर से आने वाली सभी प्रकार के वाहन रिंग रोड से दाहिने लेकर टाटीसिल्वे होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर. रांची शहर से जमशेदपुर की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन दुर्गा सोरेन चौक से दाहिने लेकर टाटीसिल्वे होते हुए रिंग रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक जाऐगी. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छोड़कर. वहीं, खरसीदाग ओपी एवं सदाबहार चौक के बीच बड़ी वाहनों/बसों एवं सवारी वाहनों का प्रवेश/परिचालन वर्जित रहेगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.