रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 19 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची आ रही हैं. उनके आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कुल 2000 जवानों के साथ 6 आईपीएस और अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है.
तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
रांची एयरपोर्ट से राजभवन और नामकुम कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बम निरोधक दस्ता, जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम भी सुरक्षा में शामिल रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा और केवल पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे.
राष्ट्रपति का कार्यक्रम
राष्ट्रपति मुर्मू 19 सितंबर की शाम 7:00 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी और सीधे राजभवन जाएंगी. अगले दिन 20 सितंबर को सुबह 10:00 बजे वे नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शामिल होंगी. कार्यक्रम के बाद करीब 12:30 बजे वे वापस रांची एयरपोर्ट लौटेंगी.
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक नो फ्लाईजोन
राष्ट्रपति के दौरे के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक का क्षेत्र ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है. यह प्रतिबंध 19 और 20 सितंबर को सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लागू रहेगा, जिसमें ड्रोन और अन्य उड़न यंत्रों की अनुमति नहीं होगी. राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं.
Also Read: राष्ट्रपति का झारखंड दौरा, 2 दिन ऐसी रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था