रांची। झारखंड राज्य आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष आईपीएस प्रशांत सिंह (वर्तमान चैयरमैन, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड) को सर्वसम्मति से चुना गया है। वहीं आईपीएस अनुप बिरथरे (डीआईजी-रांची) को एसोसिएशन का सचिव चुना गया है।
इसको लेकर डोरंडा के खुखरी गेस्ट में एक आईपीएस एसोसिएसन की बैठक आयोजित की गयी थी। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव पद का चुनाव होना था। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए आईपीएस राजकुमार मल्लिक एडीजी (वारलेस) ने प्रशांत सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किया, जिस पर एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने सहमति जताई।
बता दें कि प्रशांत सिंह झारखंड कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे डीजी पद पर पदस्थापित हैं। इन्होंने बिहार और झारखंड में 32 वर्षों तक विभिन्न जिलों में एसपी एवं पुलिस मुख्यालय में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है। वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चैयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। वहीं अनूप बिरथरे 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वे रांची जोन के डीआईजी के रूप में कार्यरत हैं।