पाकुड़: प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष मानसारुल हक के द्वारा बीस सुत्री कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव से आऐ ग्रामीणों ने अपने जन समस्या सुनाई. साथ ही वृद्ध महिलाएं पेंशन और ठंड बढ़ जाने से कंबल वितरण की मांग की. वहीं लाल कार्ड, बिजली समस्या, शहरी क्षेत्र में साफ सफाई, गंदगी, मच्छर का प्रकोप सहित जनता की समस्याओं को सुनकर विभागीय पदाधिकारी को  निष्पादन करने के लिए आदेश दिया.

मानसारुल हक ने कहा कि कुछ पंचायत से विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, जमीन की दाखिल खारिज, ऑनलाइन मोटेशन, DMFT फंड से रास्ता निर्माण हेतु आवेदन, बिजली की समस्या समेत ऐसे कुछ मुद्दे मेरे सामने आया जिनको लेकर विभागीय पदाधिकारी से टेलीफोन से वार्ता किया. बीस सुत्री अध्यक्ष मनसारूल ने कहा कि लोगों की बात सुनी. जन समस्याओं को भी जल्द से जल्द से निदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम जनता का सेवा करना उनका फर्ज है.

ये भी पढ़ें:…और मंदिर में मूर्ति तोड़ने वाले की हुई मौत! पुलिस की बढ़ी उलझने

Share.
Exit mobile version