राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देवघर पहुंच रही हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. बाबा मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की ओर से जानकारी दी गई है कि राष्ट्रपति के देवघर आगमन के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूरी विधि व्यवस्था एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ किया जाना है. ऐसे में सोमवार के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है.