रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिनों के दौरे पर झारखंड दौरे पर आ रही है. रात में राजभवन में वह विश्राम करेंगी. इसके बाद राजभवन में राष्ट्रपति शुक्रवार को परिसर में बनाए गए भव्य मूर्ति गार्डन का शुभारंभ करेंगी. राजभवन के इस मूर्ति गार्डन में स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले झारखंड के शहीदों की कांसा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है. स्मृति गार्डन में शहीदों की जो प्रतिमा लगाई गई है उनमें नीलांबर-पीतांबर, तेलंगा खड़िया, गया मुंडा, वीर बुधु भगत, सिदो-कान्हू, टाना जतरा भगत, दिवा किशुन, अल्बर्ट एक्का के साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद भी है. बताते चले कि झारखण्ड की राज्यपाल रहते इस गार्डन की परिकल्पना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ही की थी. जिसका अब वो उद्घाटन करेंगी.