रांची: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. वह राजभवन में ठहरेंगी और 20 सितंबर को नामकुम स्थित भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. इस समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे. भारतीय लाह अनुसंधान संस्थान की स्थापना 20 सितंबर 1924 को हुई थी. संस्थान अपना 100वां स्थापना दिवस मना रहा है. संस्थान ने लाह के उत्पादन, प्रसंस्करण और निर्यात में प्रमुख भूमिका निभाई है. वहीं लाह के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी यहां से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों टाटा-पटना, टाटा-ब्रह्मपुर और देवघर-बनारस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दौरा झारखंड में केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं और विकास योजनाओं को दिखाने का भी अवसर है.

 

Share.
Exit mobile version