रांची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के ‘सबसे बड़े और सबसे हाईटेक सुविधाओं से लैश झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का उद्धघाटन हुआ है।इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र भी मंच पर मौजूद है।
165 एकड़ में 550 करोड़ की लागत से बना है यह भवन
हाईकोर्ट का नया भवन कई महीने में बेमिसाल है। झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का क्षेत्रफल 165 एकड़ है। इसे तैयार करने में करीब 550 करोड रुपए की लागत आई है। क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सभी हाई कोर्ट के परिसरों से बड़ा है। जिसके कारण इसकी भव्यता विहंगम और देखते ही बन रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट का परिसर 22 एकड़ में सिमटा हुआ है।
68 एकड़ में सिर्फ हाई कोर्ट का बना भवन
68 एकड़ में तो सिर्फ हाईकोर्ट के भवन का निर्माण हुआ है इसमें तीन ब्लॉक बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्र अलग है। न्यायायिक ब्लॉक में दो तल है। इनमें पहले तल्ले पर चीफ जस्टिस की कोर्ट सहित कुल 13 कोर्ट का निर्माण किया गया है जबकि दूसरे तल्ले पर 12 कोर्ट बनाया गया है। तीसरे ब्लॉक में टाइपिस्ट का ब्लॉक बनाया गया है। इसके अलावा 70 पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का निर्माण किया गया है।
महाधिवक्ता कार्यालय अलग से बनाया गया है। जिसमें महाधिवक्ता का चेंबर, चार अपर महाधिवक्ता और 95 सरकारी वकीलों के लिए चेंबर होगा। इसके अलावा इसमें 30 लोगों को बैठने के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया गया है। नए हाईकोर्ट भवन का कुल निर्माण क्षेत्र 68 एकड़ के करीब है। जिसमें पार्किंग, कोर्ट रूम, अधिवक्ता हॉल, रजिस्ट्री भवन सहित अन्य सुविधाएं शामिल है।