रांची : हूल दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई दिग्गजों ने वीर शहीदों को याद किया। राष्ट्रपति और सीएम हेमंत ने शुक्रवार को ‘हूल दिवस’ पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत सभी वीर- वीरांगनाओं को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी अमर शहीदों की शौर्य गाथाएं – राष्ट्रपति

‘हूल दिवस’ पर राष्ट्रपति ने लिखा है कि अमर बलिदानियों ने जनजातीय समाज की अस्मिता, स्वाभिमान और स्वशासन के उद्देश्य से अन्याय व शोषण के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया। जनजातीय भाई- बहनों की शौर्य गाथाएं, भावी पीढ़ियों को सदैव मातृभूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। साथ ही कहा कि ‘हूल दिवस’ पर संथाल विद्रोह के अमर बलिदानियों सिदो-कान्हू, चांद- भैरव तथा फूलो-झानो समेत सभी वीर-वीरांगनाओं को मैं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।

हूल क्रांति के महानायक को शत-शत नमन- सीएम हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा है कि हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो समेत अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन। हूल जोहार! झारखंड के वीर शहीद अमर रहें! जय झारखंड!

Share.
Exit mobile version