Johar Live Desk : देशभर में आस्था का त्योहार चैत्र नवरात्रि की धूम मच गई है। भक्त सुबह-सुबह मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. आस्था के इस पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शुभ संदेश में लिखा, “सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेती-चांद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु तथा नव-वर्ष के आगमन के स्वागत में मनाए जाने वाले ये त्योहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता में एकता के प्रतीक हैं। ये त्योहार देशवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं। इस अवसर पर मैं सभी के लिए खुशहाली की मंगल कामना करती हूं.
सभी देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी-पड़वा, चेती-चांद, नवरेह और साजिबु-चेरोबा की हार्दिक शुभकामनाएं। वसंत ऋतु तथा नव-वर्ष के आगमन के स्वागत में मनाए जाने वाले ये त्योहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता में एकता के प्रतीक हैं। ये त्योहार देशवासियों में नई ऊर्जा और…
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 30, 2025
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. शक्ति-साधना का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को साहस, संयम और सामर्थ्य से परिपूर्ण करे. जय माता दी!”
Greetings to people across India on various festivals. #MannKiBaat pic.twitter.com/iczwwkBEUG
— PMO India (@PMOIndia) March 30, 2025
मां दुर्गा की होती है पूजा
चैत्र नवरात्रि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है, जो चैत्र माह (मार्च-अप्रैल) के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि से शुरू होकर नौ दिन तक चलता है. यह विशेष रूप से देवी दुर्गा की पूजा अर्चना का पर्व है और विशेष रूप से मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का यह पर्व पूरे भारत में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है.
Also Read : माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 350 टन अवैध कोयला जब्त