पलामू : मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पेशकार अशोक कुमार को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ) की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. 30 हजार रुपये घूस लेते उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि एसीबी की कार्रवाई के वक्त एसडीओ राजेश कुमार साह अपने ऑफिस में ही थे.
30 हजार घूस लेते गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार की सुबह पलामू जिले के मेदिनीनगर एसडीओ के पेशकार अशोक कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. उसे 30 हजार घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी की कार्रवाई के समय सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह अपने कार्यालय में बैठे थे. एसीबी की कार्रवाई के बाद वे अपनी सरकारी गाड़ी छोड़कर ऑफिस से पैदल ही निकल गए.