रांची:  न्यू नगर के एक मकान में प्रेमी युगल पिछले कई दिनों से रांची में छुपकर रह रहे थे. लेकिन स्थानीय लोगों की पहल और पुलिस की तत्परता से लड़की को पुलिस थाना ले गई और उसे रांची आ चुके परिजनों को सौंपने की तैयारी में है. आखिरकार कई दिनों से प्रेमी संग फरार लड़की रांची में मिली.

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले लड़की और सुनील कुमार पिछले कई दिनों से रांची में छुपकर रह रहे थे. जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी. लेकिन जैसे ही लड़की और सुनील कुमार कुछ जेवर बेचने और कैश कराने रांची के सुजाता चौक स्थित एक प्रचलित ज्वेलरी दुकान में गए कि एटीएम पर ट्रांजैक्शन का मैसेज लड़की के पिता को मिल गया.

जिसके बाद वह रांची पहुंच गए और यहां कई दिनों से अपनी बेटी को ढूंढ रहे हैं. आखिरकार शुक्रवार देर शाम को सदर थाना इलाके के न्यू नगर में उन्हें उनकी बेटी मिल गयी.

लड़की के परिजनों ने बताया कि बिना बताए ही दोनों घर से भागे हैं. हमे जब पता चला कि हमारी भतीजी रांची में है तो हम यहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुनील कुमार नाम का युवक उनकी भतीजी को झूठ बोलकर शादी का झांसा दे रहा था.

परिजनों ने बताया कि सुनील कुमार पहले से शादीशुदा है और उनकी भतीजी को झूठ बोलकर रांची भगाकर लाया है.

करीब आधे घंटे तक फैमिली ड्रामा चलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पीसीआर 09 की पुलिस पहुंची.

जिन्होंने लोगों से जानकारी लेने के बाद आंध्र प्रदेश से भागी लड़की, उसके प्रेमी और उनके परिजनों को थाना ले गई.  वहीं अपनी बेटी से मिलने के बाद लड़की के चाचा चाची ने राजधानी रांची के लोगों की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से स्थानीय लोग उनके साथ घूम-घूमकर उनकी भतीजी को ढूंढ रहे हैं. रांचीवासियों का यह सहयोग की भावना पूरे देश के लिए संदेश है.

Share.
Exit mobile version