रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एएचटीयू टीम और नन्हे फरिश्ते की सक्रियता से एक बार फिर दो बच्चियां बिकने से बच गई हैं. 24 जून को एएचटीयू और नन्हे फरिश्ते की टीम ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर दो नाबालिग लड़कियों और एक पुरुष को संदिग्ध हालत में देखा था.

पूछताछ के दौरान वह व्यक्ति सही जवाब नहीं दे पाया था, जिसके बाद उसे दोनों बच्चियों के साथ आरपीएफ पोस्ट लाया गया था. वहां हुई पूछताछ में पता चला कि दोनों लड़कियों को हरियाणा के अंबाला में एक पॉल्ट्री फॉर्म में काम करने के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए एएचटीयू थाना कोतवाली को सौंप दिया गया. वहीं दोनों लड़कियों को उनकी सुरक्षा के लिए प्रेमाश्रय रांची को सौंप दिया गया.

Share.
Exit mobile version