रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस नशे के कारोबार पर भी रोक लगाने में जुटी है. अवैध कारोबारियो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए अंजुमन कॉलोनी स्थित नावेद अली अंसारी के घर पर छापा मारा. जहां ब्राउन शुगर का सुनियोजित एवं सगठित तरीके से स्टोरेज, पैकेजिंग एवं वितरण हेतु तैयारी कर रहे टीम को रंगे हाथ पकड़ा गया. मौके से तीन अपराधी भागने में सफल हो गए. जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है. वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने बताया कि मादक द्रव्य के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति ब्यान में राज्य से बाहर के सप्लायर का नाम प्रकाश में आया है. इसका सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नावेद अली अंसारी, विक्की उर्फ दानिश, फैजान अली, मो शाहिल आलम उर्फ राज, सावन खॉन उर्फ अरसलान, शहनवाज उर्फ राजा शामिल हैं. इसमें से विक्की उर्फ दानिश पूर्व में 12 कांडो का आरोपी रहा है. वहीं मो शाहिल 02 कांडो में और मो अरसलान उर्फ सावन 1 कांड का आरोपी है. उनके पास से 15.25 ग्राम ब्राउन शुगर और 36,840.00 कैश मिला है. वहीं 6 मोबाईल फोन भी पुलिस को मिला है.