नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार ‘एक देश एक चुनाव’ के मुद्दे पर जोर दे रही है, लेकिन इस बीच देश में चुनावी गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आए हैं और अब आगामी चुनावों का ऐलान अगले सप्ताह के भीतर किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, 18 अक्टूबर तक महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है. इस बीच, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और राजस्थान में भी 50 सीटों पर उपचुनाव की संभावना है. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक है, इसलिए नई सरकार का गठन चुनाव से पहले होना आवश्यक है। महाराष्ट्र सरकार ने चुनाव आयोग से अपील की है कि चुनाव 15 नवंबर के बाद कराए जाएं, ताकि त्योहारों के कारण मतदान में कोई बाधा न आए. चुनाव आयोग को 20 नवंबर तक मतदान कराना होगा ताकि नए सदस्यों का चुनाव समय पर हो सके.
महाराष्ट्र में एक राउंड में चुनाव
इस बार महाराष्ट्र में एक ही राउंड में चुनाव कराने की योजना है, जबकि पहले यह कई राउंड में होते रहे हैं. झारखंड में भी चुनाव की संभावना है, लेकिन वहां विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी तक है. इसके अलावा, 18वीं लोकसभा में रिक्त सीटों पर उपचुनाव भी जरूरी हैं. उत्तर प्रदेश में 10, पश्चिम बंगाल में 6 और असम एवं राजस्थान में 5-5 सीटें खाली हैं. इन चुनावों के बाद दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी, जहां विधानसभा का कार्यकाल 5 फरवरी तक है.
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
गुजरात: विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन करते…
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स…
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
This website uses cookies.