रांचीः राज्य सरकार ने सूबे के स्कूलों में कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे विद्यार्थियों को भावी मतदाताओं के तौर चिन्हित किये जा रहे हैं साथ ही उनसे अग्रिम प्रीफिल्ड फॉर्म-6 भरवाये जा रहे हैं. सरकार ने ई-विद्या वाहिनी पोर्टल की मदद से 9.4 लाख भावी मतदाताओं को चिन्हित किया है. उन आंकड़ों को संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के पास भेजे गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने झारखंड में नए-युवा मतदाताओं को जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है. यदि यह मॉडल सफल रहा तो लाखों नए मतदाता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें.

सीईओ ने की वर्चुअल बैठक

इसे मूर्त रूप देने के लिए शिक्षा विभाग तथा निर्वाचन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों व उप निर्वाचन पदाधिकारियों, ईआरओ, एईआरओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में के रविकुमार ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अगले तीन दिन सघन अभियान चलाएं. राज्य के भावी मतदाताओं के अग्रिम फॉर्म जमा करवाने की सभी औपचारिकताएं पूरी करवा लें.

इन्हें किया गया है शामिल

इस अभियान में दो कोटि के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. एक वे जिनकी आयु 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की पूरी हो रही है, दूसरे वे जिनकी आयु 1 अक्टूबर, 2024 या उससे पूर्व 18 वर्ष पूरी हो जा रही है. उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि सभी इस मुहिम में अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करें, ताकि इन युवा मतदाताओं की मदद से राज्य के अन्य मतदाताओं के बीच भी जागरूकता का सकारात्मक माहौल बने. कोई वोटर छूटे नहीं. इस वर्चुअल बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी गीता चौबे और उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: आदिवासी त्योहारों एवं परंपराओं में जतरा का विशेष महत्व: डॉ रामेश्वर

Share.
Exit mobile version