जामताड़ा: आगामी दो फरवरी को झामुमो का 45वां स्थापना दिवस है. इसको लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है. मंगलवार को तैयारी को लेकर कुंडहित सिंन्दु कान्हू मैदान में एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू के अध्यक्षता में की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से नाला विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो उपस्थित रहे. बैठक में स्थापना दिवस के मौके पर दो फरवरी को दीवार लेखन करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक दीवार लेखन करने एवं तोरण द्वार बनाने का निर्देश दिया गया. कुंडहित के बंगाल सीमा क्षेत्र से लेकर सभी संबंधित जिला बॉर्डर सहित प्रखंड में कुल 35 तोरण द्वार बनाया जाएगा, जिसकी समीक्षा की गई. बैठक में 2 फरवरी को कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को दुमका ले जाने व घर तक छोड़ने के लिए प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी ने बड़ी बस की डिमांड रखा, जिस पर समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान कुंडहित प्रखंड को दो दर्जन से अधिक बस छोटी गाड़ी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि दीवार लेखन में सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को लिखा जाएगा. साथ ही सरकार की चार वर्षों की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा वर्तमान हेमंत सरकार ने गरीब उन्मूलन और गरीब हितेशी योजनाओं का संचालन कर राज्य में लोगों को रोजगार और मुलभुत समस्या जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क,परिवहन जैसा समस्या को दुर करने की काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में राज्य में दोबारा गठबंधन की सरकार बनेगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयश्वर मुर्मू, सचिव मनोरंजन सिंह, नित्य गोपाल घोष, उत्तम पाल, संतोष सिन्हा, कुतुबुद्दीन खान, अमीरुद्दीन खान, शेख पियारिद्दीन, भोला घोष, संतोष गोराई, डॉक्टर मुर्मू, बंटा मुर्मू, ताहिर अंसारी, मुकेश मन्ना, निर्मल मन्ना, शरम मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण विकास विभाग ने कई बीडीओ का किया तबादला-पदस्थापन, बिनय कुमार सिमरिया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बने