पाकुड़: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती साबित होती है. खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर रहती है. इसको लेकर पाकुड़ डीसी ऑफिस के सभागार में इंटर स्टेट बैठक आयोजित हुई. संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीआईजी संजीव कुमार, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी प्रभात कुमार के अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा ,बीरभूम और बरहरवा के एसडीपीओ मौजूद रहे.

बैठक की जानकारी देते हुए संताल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर दोनों राज्य के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सूचना का आदान-प्रदान कर निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर विशेष चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गई. डीआईजी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों राज्य में आपसी तालमेल बिठा कर एकजुट होकर प्राप्त फोर्स और मशीनरी के सहयोग से निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराया जाएगा. दोनों राज्यों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाए रहेंगे और मोबाइल, व्हाट्सएप या अन्य श्रोतों के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे.

ये भी पढ़ें: 11 अंचल अधिकारी और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का तबादला-पदस्थापन, देखें लिस्ट

Share.
Exit mobile version