Uttar Pradesh : अभेद्य सुरक्षा- व्यवस्था के बीच महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान शुरू है. आस्था, उमंग, उल्लास और आह्लाद के बीच श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने सुबह 06:15 बजे पहला अमृत स्नान किया. हर-हर गंगे के गगनभेदी उद्घोष के बीच नागा साधुओं ने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती में अमृत की डुबकी लगाई. इससे पहले अखाड़ों में अमृत स्नान के लिए देर रात तक तैयारी चलती रही. बग्घियां, चांदी के हौद, महामण्डलेश्वरों के रथ देर रात तक फूलों से सजाये जाते रहे.
दिनभर चलेगा 13 अखाड़ों का अमृत स्नान:
महाकुंभ मेला 2025 में अखाड़ों की परंपरा के अनुसार प्रशाशन ने अखाड़ों के अमृत स्नान का क्रम तय कर दिया है. अब आइए जानते हैं कौन सा अखाड़ा कब करेगा अमृत स्नान?
संन्यासी
- श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा – 06:15
- श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा आनन्द – 07:05
- श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा , श्रीपंचदशनाम आवाहन अखाड़ा तथा श्री पंचाग्नि अखाड़ा – 08:00
बैरागी
- अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा – 10:40
- अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा – 11:20
- अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा – 12:20
उदासीन
- श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा – 13:15
- श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा उदासीन, निर्वाण – 14:20
- श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा – 15:40
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) सुबह 6.15 बजे से शुरू हुआ। संन्यासियों के हाथों में तलवार-त्रिशूल, डमरू। पूरे शरीर पर भभूत। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए नागा साधु-संत संगम पहुंच रहे हैं।
सरकार के मुताबिक, सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 38 लाख श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। इस हिसाब से 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। हालात संभालने के लिए आर्मी को भी स्टैंड बाई पर रखा गया है।
जूना अखाड़े समेत 7 संन्यासी अखाड़ों के संत स्नान कर चुके हैं। अब वैरागी अखाड़ों के संत संगम में स्नान करने के लिए निकले हैं। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था।
संगम जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। स्नान के लिए सभी 13 अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया है। संगम पर दुनियाभर का मीडिया और 50 से ज्यादा देशों के श्रद्धालु हैं।
अखाड़ों में देर रात तक चलती रही पहले अमृत स्नान की तैयारी:
श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत यमुनापुरी महराज ने बताया कि अमृत स्नान से पहले भोर में 3 बजे पर्व ध्वजा स्थापित की गई. पर्व ध्वजा के स्थापित होने के बाद नागा साधु अमृत स्नान के लिए तैयार हुए. बताया कि यह पर्व ध्वजा पूर्व में स्थापित धर्म ध्वजा के ठीक बगल में स्थापित की गई. अपने इष्ट देवता की पूजा अर्चना के बाद मां गंगा में स्नान के लिए अखाड़े के नागा और संत, महात्मा निकले.
7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में लिया गया कुंभ क्षेत्र :
महाकुंभ 2025 में पहले अमृत स्नान को देखते हुए कुंभ क्षेत्र को 7 स्तरीय सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. ATS, NSG, CRPF, ARF, बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है. इसके अलावा 57 हजार पुलिसकर्मी महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा- व्यवस्था चाक- चौबंद रखने के लिए तैनात किए गए हैं. AI बेस्ड कैमरों से हर पल और हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है. खोया पाया केंद्र से अपने परिजनों से बिछड़ने वालों को मिलाने के लिए अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है.
आज से दो दिन और नौ व्हीकल जोन रहेगा मेला क्षेत्र:
मेला विकास प्राधिकरण ने महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर रखा है. कुंभ क्षेत्र में किसी भी तरह के वाहन प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. लिहाजा विभिन्न मार्गो से आ रहे श्रद्धालुओं को निर्धारित पार्किंग में ही उतारा जा रहा है. वहां से पैदल ही संगम की ओर श्रद्धालुओं को संगम स्नान के लिए भेजा जा रहा है.देश के कोने कोने से आए श्रद्धालुओं को 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर ही संगम स्नान का पुण्य लाभ मिल पा रहा है. महाकुंभ मेले के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने से प्रशासनिक अधिकारी अनुमान लग रहे हैं कि पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी को यह संख्या 5 से 7 करोड़ हो सकती है. लिहाजा श्रद्धालुओं से निर्धारित मार्गों से ही अपने गंतव्य की ओर वापस लौटने की अपील की जा रही है.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : महिला अगर अपनी मर्जी से अलग हो, तब भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार
Also Read : मकर संक्रांति पर गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक, आदेश जारी
Also Read : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : अब AI से कटेगा ऑटोमेटिक चालान
Also Read : कांग्रेस का बड़ा वादा… दिल्ली में युवाओं को देंगे साढ़े 8 हजार महीना
Also Read : महिलाओं की मदद के लिए 24 घंटे रहूंगा तत्पर : MLA मोनिरुल इस्लाम
Also Read : बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौ’त
Also Read : ‘₹100-1000.. अपनी इच्छा से दें चंदा’, चुनाव लड़ने के लिए CM आतिशी ने जनता से मांगी मदद
Also Read : पहाड़ी मंदिर के दान पात्रों में मिले इतने लाख, विदेशी मुद्रा भी
Also Read : जानें कौन हैं देवजीत सैकिया, जो BCCI के बने नए सचिव