रांची: मांडर स्थित मुड़मा में लगनेवाले दो दिवसीय ऐतिहासिक मुड़मा जतरा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर एनएच 39 का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. कब से कहां से रूट डायवर्ट किया गया है, जानें..

 

रांची आनेजाने वाले हो जाए अलर्ट आज 18 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे से रूट डायवर्ट कर दिया गया है. रांची जाने वाले मांडर से बुढ़मू ठाकूरगांव होते हुए कांठीटांड़ होते हुए जा सकते हैं. वहीं आनेवाले लोग नगड़ी से बेड़ो टांगरबसली होते हुए मांडर आ सकते हैं. रूट डायवर्ट का मैप जारी कर दिया गया है. वहीं मेला में निगरानी को लेकर 9 वॉच टावर सहित 15 सीसीटीवी लगाया गया है. सुरक्षा को लेकर लगभग 500 की संख्या में पुलिस बल तैनात है. वहीं संभावना है कि 18 अक्टूबर को 3 बजे उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हो सकते हैं.

Share.
Exit mobile version