Joharlive Team
- 67 सिसई विधानसभा क्षेत्र में 07 दिसम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों के विषय पर प्रेसवार्त्ता संपन्न
- 05 दिसम्बर अपराह्न 03 बजे से सिसई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त
गुमला। झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर आज 67 सिसई विधानसभा क्षेत्र में आगामी 07 दिसम्बर को होने वाले मतदान की तैयारियों एवं अन्यान्य विषयों पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने न्यू आईटीडीए भवन स्थित उपायुक्त के सभागार में प्रेस काँन्फ्रेंस को संबोधित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त ने बताया कि चुनावी तैयारियों के मद्देनजर मतदान होने के 48 घंटे पूर्व सिसई विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के चुनावी सभा एवं चुनावी प्रचार की अवधि समाप्त हो गई। आगामी 07 दिसम्बर को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान प्रक्रिया निर्धारित है।
कतार प्रबंधन को लेकर जिला प्रशासन गुमला के हैं पुख्ता इंतजाम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि 07 दिसम्बर को सिसई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में कतार प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में महिला एवं पुरूष मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कतार प्रबंधन के तहत महिला एवं पुरूष मतदाताओं को टोकन दिया जाएगा। इन टोकन के माध्यम से मतदाताओं को बैठने के लिए बेंच एवं डेस्क की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कतार प्रबंधन को संचालित करने हेतु कतार प्रबंधन के नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक समाहर्त्ता सह परिक्ष्यमान भा0प्र0से0 अधिकारी मनीष कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।
67 सिसई विधानसभा क्षेत्र के कुल बूथ, सेक्टर, कल्स्टर, शैडो बूथों एवं अन्य बूथों की संख्या
प्रेस काँन्फ्रेस के क्रम में उपायुक्त ने बताया कि 67 सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल बूथों की संख्या 332 हैं। जहां क्लस्टरों की संख्या 50, सेक्टरों की संख्या 56 तथा शैडो बूथों की संख्या 02 है। सिसई विधानसभा क्षेत्र में सामान्य बूथों की संख्या 70, संवेदनशील बूथों की संख्या 170 तथा अति संवेदनशील बूथों की संख्या 92 है। साथ ही वलनरेबल बूथों की संख्या 02 है। विधानसभा क्षेत्र में 39 मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी मॉडल बूथ में मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यहां मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को पुष्प देकर स्वागत किया जाएगा।
सिसई विधानसभा क्षेत्र में कुल 57 मतदान केंद्रों में लाईव वेबकास्टिंग की व्यवस्था
प्रेस काँन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त ने बताया कि सिसई विधानसभा क्षेत्र के कुल 57 बूथों पर लाईव वेबकास्टिंग की सुविधा दी गई है। जिसके तहत पूरी मतदान प्रकिया का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी कर्मियों के साथ मतदान केंद्रों में सीसीटीवी का संधारण किया जा रहा है। जिला वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष से पूरे प्रसारण पर निगरानी रखी जाएगी।
प्रेस वार्त्ता के दौरान उपायुक्त ने बताया कि 07 दिसम्बर 2019 को सिसई विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान हेतु 06 दिसम्बर 2019 को मतदान कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की टीम पॉलिटेक्निक कॉलेज चन्दाली से पूर्वाह्न 07 बजे डिस्पैच किए जाएंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि गुमला जिले के पालकोट प्रखंड में अवस्थित 74 बूथ सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इसके लिए 16 सेक्टर बनाए गए हैं। सेक्टर दण्डाधिकारी इन बूथों के लिए सिमडेगा से ईवीएम प्राप्त करेंगे तथा मतदान समाप्ति के बाद सिमडेगा स्थित बज्रगृह में पीठासीन पदाधिकारी के साथ जमा करेंगे। पालकोट प्रखंड के इन 74 बूथ में जो बूथ अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित हैं वहां सी0ए0पी0एफ0 के जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस प्रेक्षक के साथ जिला पुलिस प्रशासन गुमला की बैठक सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए कर ली गई है।
प्रेस कॉन्फ्रेस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन सहित अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता सहायक समाहर्त्ता सह सहायक जिला दण्डाधिकारी मनीष कुमार, निर्वाची पदाधिकारी सिसई सह अनुमण्डल पदाधिकारी बसिया सौरभ प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग देवेंद्रनाथ भादुड़ी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण, एसएमपीओ रेचल जोजोवार, एवं प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।