रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीतियों को मूर्त रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया. रांची के लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक हुई. जिसमें पार्टी के विभिन्न स्तरों के पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, ओबीसी कांग्रेस और अन्य विभागों के पदाधिकारियों ने रणनीति पर चर्चा की.
कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कांग्रेस विधायक दल के नेता और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और झारखंड प्रभारी सप्तगिरी उलाका और डॉ. बेला प्रसाद मौजूद हैं. ये नेता विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए रणनीति तैयार करेंगे. प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि बैठक में चुनावी रणनीति के अलावा फीडबैक भी लिया जा रहा है. राज्य में जातीय जनगणना कराने और पिछड़े वर्गों के लिए अलग विभाग बनाने के प्रस्ताव भी पारित कर सरकार को भेजे जाएंगे.
प्रमुख नेताओं ने दिए प्रस्ताव
झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति (पूर्व) की इस विस्तारित बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, जेपी पटेल, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रवींद्र सिंह, युवा आयोग के अध्यक्ष कुमार गौरव और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. विस्तारित बैठक से यह संकेत मिलता है कि पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.