पलामू: जिला मुख्यालय, मेदिनीनगर के कचहरी परिसर में संविधान बचाओ मोर्चा के तत्वावधान में कचहरी परिसर में राजा मेदिनीराय व शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना बैठे हैं. इस मौके पर धरना में शामिल जिला सचिव सीपीआई के रुचित तिवारी ने कहा कि पलामू प्रमंडल के राजा मेदिनीराय का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि जिसके नाम से जिले का नाम रखा हुआ है, उनकी एक भी प्रतिमा मेदिनीनगर में स्थापित नहीं है. ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है.

उन्होंने भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि भाजपा के सांसद या विधायक इस मामले में चुपी साधे हुए है और जात-पात के नाम पर वोट बैंक बनाते हैं. हेमंत सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द प्रतिमा को स्थापित किया जाए. वहीं संविधान बचाओ मोर्चा के रवि पाल ने कहा कि अब तक कोई भी पदाधिकारी वार्ता करने के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं. अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आंदोलनकर्ता 30 दिसंबर को पलामू उपायुक्त को घेरने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

Share.
Exit mobile version