रांची : झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये तक की वृद्धि हो सकती हैं, क्योंकि राज्य सरकार इन पर सेस लगाने की योजना बना रही हैं. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के राजस्व में वृद्धि करना हैं.
राज्य सरकार ने पथ निर्माण विभाग से सड़कों के निर्माण के लिए सेस लगाने की नियमावली का प्रारूप तैयार करवा लिया हैं. अब इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा, जहां सेस की वसूली की प्रक्रिया और दर पर निर्णय लिया जाएगा. यह अभी तय नहीं हुआ हैं कि सेस कैसे वसूला जाएगा, लेकिन मंथन जारी हैं.
सूत्रों के अनुसार, सेस लागू होने से राज्य सरकार को सालाना लगभग 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सकता हैं. पहले वैट बढ़ाने का प्रस्ताव था, लेकिन अब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने का फैसला लिया हैं.
इस योजना को इस सप्ताह के अंत तक लागू किए जाने की संभावना हैं.
Also Read : झारखंड में शुरू होगी ई-औषधि योजना, 9 जिलों में मिलेगा घर बैठे दवाओं की जानकारी