Ranchi : झारखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के चार जिले – गुमला, खूंटी, सिमडेगा और चतरा – जल्द ही देश के रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. ये जिले रांची रेल मंडल के अंतर्गत आएंगे. गुमला, खूंटी और सिमडेगा को रांची-लोहरदगा रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा. चतरा को रांची-हजारीबाग रोड रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा. झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (JRIDCL) ने इस परियोजना के लिए सर्वे पूरा कर लिया है.
बता दें कि झारखंड सरकार ने इस परियोजना की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है. मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी. इस नए रेल मार्ग में लोहरदगा से गुमला में 55 किमी, गुमला से सिमडेगा 43 किमी, हटिया से खूंटी 20 किमी और हजारीबाग से चतरा 42 किमी रेल लाइन बिछाने का काम होगा
आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को लाभ
JRIDCL के अधिकारियों के मुताबिक इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने से आदिवासी और नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों को बड़ा फायदा होगा. अभी लोगों के पास सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प है, जिससे यात्रा में ज्यादा समय और पैसा खर्च होता है. इसके साथ रेल कनेक्टिविटी से व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सिमडेगा के लोगों को अभी ट्रेन पकड़ने के लिए ओडिशा के राउरकेला या बानो स्टेशन जाना पड़ता है. इसी तरह, गुमला, खूंटी और चतरा के लोगों को भी ट्रेन के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है.
Also Read: मौसम में बदलाव के संकेत, जानें अगले 4 दिनों का हाल
Also Read: कल्पना सोरेन को मिली नई जिम्मेवारी, जानें क्या
Also Read: गाजा में युद्ध विराम को इजरायली कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू
Also Read: 40 साल में पहली बार अमेरिकी प्रेसिडेंट का शपथ ग्रहण समारोह स्थल बदला, बोले डोनाल्ड ट्रंप
Also Read: प्रेमी का इलाज कराने आयी लड़की का RIMS में रे’प, SAP जवान अरेस्ट