जामताड़ा: लोकसभा चुनाव के तारीख घोषणा होते ही सभी तरफ सक्रियता काफी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के साथ ही प्रशासन की ओर से भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर तैयारियां चरम पर है. शनिवार शाम को उपायुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक अनिमेष नथानी के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन कर चुनाव संबंधित तैयारी और जानकारी मीडिया से साझा किया गया. उपायुक्त ने बताया कि 1 जून को दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जामताड़ा जिले में भी चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया होगी.
उपद्रवी किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर
उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. विभिन्न चरणों में कर्मचारियों के प्रशिक्षण के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी लगातार समीक्षा की जा रही है. उपायुक्त ने जिले भर के मतदान केन्द्रों, वहां उपलब्ध सुविधाओं और प्रशासन के द्वारा गई की गई विशेष तैयारी के बाबत विस्तार से बताया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदान केंद्र पर सुरक्षाकर्मी की उपलब्धता, चलंत सुरक्षा वाहन, कंट्रोल रूम की स्थापना और विभिन्न टोल फ्री नंबर तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तत्पर हैं. उन्होंने बताया कि सभी वांछित अपराधियों और जमानत पर छूटे हुए अपराध कर्मियों के साथ-साथ तमाम उपद्रवी किस्म के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है. चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. सभी तरह के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस दिन-रात प्रयास कर रही है.
फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया कि पेड न्यूज और फेक न्यूज़ पर नजर रखने में हमारी सहायता करें. बताया कि पेड न्यूज और फेक न्यूज़ दोनों ही गैरकानूनी है और अगर इसकी सूचना मिलती है तो इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि इस बार चुनाव में प्रतिनियुक्ति कर्मियों के लिए भी मतदान की व्यवस्था है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक सुगमता पूर्वक लाने की व्यवस्था की गई है. वहीं 85 से अधिक उम्र के मतदांताओं के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था भी की जाएगी. बताया कि हर वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं जिसमें एलईडी प्रचार वाहन, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता शिविर आदि चलाया जा रहा है.
24 घंटे में हटेंगे सरकारी कार्यालय में लगे पोस्टर-बैनर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव घोषणा होने के 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी कार्यालय में वैसे पोस्टर, बैनर हटा दिए जाएंगे जिसे किसी पार्टी या प्रत्याशी की पहचान सुनिश्चित होती हो. इसके अलावा 48 घंटे की भीतर उन जगहों को भी स्वच्छ बना दिया जाएगा जो सरकारी होने के बावजूद सार्वजनिक इस्तेमाल में आते हैं जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, खेल मैदान आदि. उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों से बात कर उन्हें भी निर्देश दिया गया है कि चुनावी घोषणा होने के 72 घंटे के भीतर निजी मकान या अन्य जगहों पर जहां उनके पार्टी से संबंधित पोस्टर बैनर लगे हो उन्हें हटा लिया जाए.
ये रहे मौजूद
इस प्रेस वार्ता में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारियों सहित विभिन्न मीडिया के लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश