बोकारो: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 21 और 22 सितंबर 2024 को जिले के 64 केंद्रों पर किया जाएगा. बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय में परीक्षा केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया. परीक्षार्थियों को सुबह 07:00 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है. वहीं देरी से आने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी, बायोमीट्रिक अटेंडेंस, फ्रिस्किंग इकाइयां और जैमर लगाए जा रहे हैं. उपायुक्त ने तकनीकी व्यवस्था की प्रगति की जानकारी ली और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. परीक्षा की निष्पक्षता और कदाचारमुक्त संचालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा. इसके अलावा जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी
- प्रथम पाली: सुबह 08:30 से 10:30
- द्वितीय पाली: सुबह 11:30 से 01:30
- तृतीय पाली: दोपहर 03:00 से 05:00