बोकारो: एक तरफ बेरमो अनुमंडल का 51 वर्ष होने की खुशी है तो दूसरी ओर अबतक जिला का दर्जा प्राप्त नही होने का गम बेरमो के जनता को सता रही है कि अब जिला नही मिला तो अब कब मिलेगा. बता दें कि बेरमो जिला की मांग लंबे समय से चल रही है. लगातार संघर्ष जारी है. जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा बेरमो अनुमंडल का 6 दिसम्बर को 51 वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाने के बाद मुख्यालय के समीप अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की तैयारी जोरों से चल रही है.
वहीं स्थपना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बेरमो अनुमंडल के द्वारा किया गया है. समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो एवं संयोजक संतोष नायक द्वारा समिति के सभी अधिकारी एवं सदस्य सहित अमुमण्डल अंतर्गत सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, जीप सदस्य प्रबुद्ध नागरिक राजनीतिक दल से ऊपर उठकर दलगत भवना से हट कर स्थपना दिवस में उपस्थित होने का अपील किया है.
ये भी पढ़ें: कल होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक टली, नीतीश, अखिलेश, ममता, हेमंत के इंकार के बाद खड़गे का फैसला