पाकुड़: नगर थाना में दुर्गापूजा को लेकर नगर शांति समिति की बैठक एसडीओ साइमन मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमे सीओ भागीरथ महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा, नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद सहित पूजा पंडालों के सदस्य मौजूद रहे. समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों के बीच पूजा को लेकर चर्चा हुई. सदस्यों ने पूजा पंडाल में होने वाली समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत कराया. इस दौरान सभी दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों से सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा की इमरजेंसी लाइट, माइक, पार्किंग, महिला पुरुषों की अलग-अलग पंक्ति, सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन सिलेंडर आदि रहना आवश्यक है. प्रतिमा विसर्जन को लेकर निर्देश दी गई कि डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाया गया है डीजे साउंड नहीं बजा सकते हैं. सभी शांति व आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं. सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रहेगी. साथ ही पूजा में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पूजा मंडप पर आपातकालीन नम्बर अंकित रहना आवश्यक है.