रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कारोबारी प्रेम प्रकाश का रांची एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय में मेडिकल टेस्ट कराया। सदर अस्पताल से मेडिकल की टीम डॉ. विवेक विद्यार्थी के नेतृत्व में ईडी ऑफिस पहुंची। प्रेम प्रकाश को सर्दी, खांसी और बुखार भी है।
जांच के बाद मेडिकल की टीम जब ईडी कार्यालय से बाहर निकली, तो उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रेम प्रकाश का स्वास्थ्य फिलहाल सामान्य है। उनकी कोरोना जांच भी की गयी है। बताया जाता है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद प्रेम प्रकाश को ईडी कोर्ट में पेश करेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रकाश के घर से बीते बुधवार को दो एके 47 और गोलियां बरामद किया गया था। रांची पुलिस ने कबूल किया है कि दोनों एके 47 रांची पुलिस के हैं। इस मामले में दो आरक्षियों को निलंबित भी कर दिया गया है।