रांची : रांची के मुरी स्टेशन पर आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम द्वारा ऑपरेशन “मातृ शक्ति” के तहत एक गर्भवती महिला की मदद की गई, जिसके बाद महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. यह घटना ट्रेन नंबर 13352 (एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस) के मुरी स्टेशन पर आज 5 नवंबर को घटी, जब एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई.
क्या है पूरा मामला
महिला का नाम आंचल देवी (21 वर्ष) है, जो बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली हैं. वह अपने पति के साथ कोयंबटूर से धनबाद जा रही थीं. प्रसव पीड़ा के कारण दंपति मुरी में ही उतर गए और तुरंत आरपीएफ और ‘मेरी सहेली’ टीम से मदद मांगी. आरपीएफ मुरी और ‘मेरी सहेली’ टीम ने महिला को प्रारंभिक सहायता प्रदान की और मुरी के सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सूचना दी. इसके बाद महिला को प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद सदर अस्पताल सिल्ली में स्थानांतरित किया गया. वहां महिला ने एंबुलेंस में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.
Also Read: हेमंत सरकार के 11 मंत्रियों ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में दो महिलाएं भी शामिल