बोकारो : बोकारो रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक महिला ने आरपीएफ बूथ में बच्चे को जन्म दिया. जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. आपरेशन मातृशक्ति के तहत ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला को सूचना मिलते ही मदद पहुंचाई गई. आरपीएफ पोस्ट बोकारो के इंस्पेक्टर राजकुमार साव ने बताया कि ट्रेन संख्या 18624 पर 21.57 बजे यात्री बीरेंद्र कुमार पावापुरी नालंदा का रहने वाला जेनरल कोच में अपनी पत्नी के साथ रांची से पटना सफर कर रहा था. इस बीच उसकी उसकी पत्नी पूजा कुमारी प्रसव पीड़ा हुई. जिसकी सूचना उसने आरपीएफ को दी.
सूचना मिलते ही ड्यूटी में तैनात एसआई मीना कुमारी ने तत्काल मेरी सहेली स्टाफ एलसी मीरा कुमारी, एलसी मनीषा कुमारी और एलसी पिंकी डुमोलिया के साथ मिलकर उनकी पत्नी की मदद की. आरपीएफ सहायक के पास उसे लेकर पहुंचे और मामले की जानकारी ऑन ड्यूटी एसएम और रेलवे डॉक्टर को दी गई. महिला अधिकारी और कर्मचारियों की मदद से आरपीएफ सहायक बूथ में महिला की डिलीवरी कराई गई. एसीएमएस डॉ. एचपी सिंह और ऑन-ड्यूटी एसएम/बोकारो ने उक्त महिला की प्रापर देखभाल करने के बाद प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.