गुमला: जिले के सिसई रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है. मामला सिसई बस्ती का है जहां एक गर्भवती महिला समीमा प्रवीण को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए सोमवार दिन के करीब 3 बजे भर्ती किया गया था. जानकारी के अनुसार महिला का प्रसव से पहले खून निकल रहा था जिसे लेकर परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे थे. जहां चिकित्सकों ने कहा कि आप इन्हें घर ले जाइए मरीज को कोई दिक्कत नहीं है. चिकित्सक के कहने पर परिजन उन्हें घर ले आए.
चिकित्सक तत्पर रहते और ऑक्सीजन के साथ एंबुलेंस उपलब्ध होता तो बच सकती थी महिला की जान
लेकिन रात करीब 8 बजे महिला की हालत बिगड़ने लगी तब परिजन फिर से उन्हें उसी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने महिला को डिलीवरी कराने का प्रयास किया लेकिन रात करीब 12 बजे तक डिलीवरी नहीं हुआ तो अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को गंभीर हालत में गुमला रेफर कर दिया. जब परिजनों ने एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही तो एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं था. ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था. ऐसे में परिजनों ने ममता वाहन से महिला को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन चिकित्सक महिला की जान नहीं बचा सके. चिकित्सकों ने बताया कि अगर महिला को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया होता तो उसकी जान बच सकती थी. इधर ग्रामीणों ने महिला के शव को लेकर सिसई रेफरल अस्पताल का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. बता दें की अगर मौके पर चिकित्सक तत्पर रहते और ऑक्सीजन के साथ एंबुलेंस उपलब्ध कराया होता तो गर्भवती महिला की जान बचाई जा सकती थी.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में महिला के घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का मामला, परिवार के पांच लोग घायल
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.