गुमला: घाघरा प्रखंड में सहिया की लापरवाही ने एक गर्भवती महिला की जान ले ली. दरअसल, आदर पंचायत के सेरेंगदाग भैंसबथान निवासी पूनम देवी की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो गई. घटना रविवार की है. मृतका के पति संजीत उरांव ने बताया कि उसकी पत्नी को जैसे ही प्रसव पीड़ा शुरू हुआ.
उसने वह गांव की सहिया विपति देवी को मोबाइल संपर्क करना चाहा, लेकिन 25-30 बार कॉल करने के बावजूद सहिया ने फोन रिसीव नहीं किया. पति संजीत उरांव ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए फैसला लिया कि अब स्वयं ही उसे पत्नी को अस्पताल ले जाना होगा. जिसके बाद वह वाहन बुक करके अस्पताल के लिए निकला लेकिन रास्ते में ही गर्भवती महिला पूनम देवी की मौत हो गई.